UttarakhandDIPR

विविध

उत्तराखंड में सात रुपये सस्‍ता हुआ पेट्रोल

देहरादून:  उत्‍तराखंड में दीपावली के मौके पर आम जनता को पेट्रोल की कीमत में करीब सात रुपये की राहत मिली है। केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये वैट कम कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी की है।

साथ में राज्य सरकारों को भी वैट कम करने को कहा था। राज्य की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार के सुझाव पर अमल करते हुए पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार ने डीजल पर वैट कम नहीं किया है।पेट्रोल पर राज्य में 25 प्रतिशत वैट लागू है। अब दो रुपये घटने के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से कम हो जाएंगी। वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि पेट्रोल में वैट कम करने को नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है।