UttarakhandDIPR

राष्ट्रीय

24 दिनों में 10 बार भूगर्भीय हलचलों से हिली उत्तराखंड और हिमाचल की धरती

पिथौरागढ़: हिमालयी राज्यों में लगातार आ रहे भूकंपों से दहशत बनी हुई है|उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार ज़मीनी हलचल के कारण लोगो में दहशत का माहौल पैदा हो गया है | भूकंप की मॉनीटरिंग का काम देख रहे नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट हैरान कर देने वाली है | इस महीने 24 दिनों में 10 बार भूगर्भीय हलचलों से उत्तराखंड और हिमाचल की धरती हिल चुकी है और इसके चलते अब किसी बड़े भूकंप की आशंका लगातार बढती जा रही है | 25 जनवरी की रात फिर चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में भूकंप के झटके लगने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और घरों से निकलकर भाग खड़े हुए | मंगलवार को पिथौरागढ़ में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई| वहीं 25 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश व उत्तर-प्रदेश के हापुड़ ज़िले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए | हालांकि पिथौरागढ़ की तुलना में अरुणाचल में भूकंप की तीव्रता कम 3.9 रही | इसका असर उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, हरियाणा के कुरुक्षेत्र और यूपी के आगरा, ऋषिकेश, हरिद्वार तक होने की आधिकारिक पुष्टि की गई है |