असम के मुख्यमंत्री के राहुल गांधी पर दिए बयान पर कांग्रेस ने किया पलटवार
देहरादून: पार्टियों में वार-पलटवार की प्रक्रिया चालू है। राहुल गांधी पर की गई हेमंत बिस्वा की टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि हार को सामने देख असम के मुख्यमंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। उन्होंने राजनीतिक दिवालियेपन की सारी हदें पार कर दी हैं। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना जरूरी है। ये हेमंत सरमा के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है।
दरअसल, जुबानी जंग के चलते उत्तराखंड की जनसभा में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर विवाद हो गया है। उन्होंने जनसभा में कहा कि ‘राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा। जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कि लेकिन इनकी मेंटिलिटी देखिए राहुल गांधी ने इसका भी प्रूफ मांग लिया। क्या हमने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं ? अगर आर्मी ने बोल दिया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया है तो आर्मी से आपको सबूत मांगने का क्या अधिकार है? आपको बिपिन रावत पर भरोसा नहीं है।’