UttarakhandDIPR

राष्ट्रीय

पहली बार अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेगा भारतीय एयरक्राफ्ट तेजस

देहरादन: अगले माह स्वदेशी फाइटर एयरक्राफ्ट तेजस पहली बार इंग्लैंड में कोबरा वॉरियर एक्सरसाइज में हिस्सा लेगा | अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत का लाइट वेट लड़ाकू विमान तेजस किसी अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि इंग्लैंड में होने जा रहे कोबरा युद्धाभ्यास में पांच तेजस विमान भारत से उड़ान भरकर इंग्लैंड के वैडिंगटन एयरबेस पहुंचेंगे। इसके लिए सी 17 एयरक्राफ्ट विमान की भी मदद ली जाएगी। हाल ही में एलसीए तेजस जेट ने सिंगापुर एयर शो में हिस्सा लिया था। हालांकि यह पहला मौका है जब स्वदेशी विमान किसी मल्टीनेशन एक्सरसाइज में हिस्सा लेगा। इस युद्धाभ्यास में दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ फाइटर जेट शामिल होने वाले हैं। जिसका उद्देश्य युद्ध प्रणाली को आपस में साझा करना है। बता दें कि इसी साल एयरो इंडिया इंटरनेशनल एयर शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 83 हल्के तेजस लड़ाकू विमानों को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया था।