UttarakhandDIPR

स्वास्थ्य

प्रदेश में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

देहरादून : बुधवार से उत्तराखंड में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 3.92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया का कहना है कि सभी जिलों को कार्बेवैक्स टीके भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि पहली डोज लगने के 28 दिन के बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक हरिद्वार में 79650 बच्चे हैं। जबकि ऊधमसिंह नगर जिले में 70974 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सबसे कम रुद्रप्रयाग में 8325 बच्चे हैं। साथ ही प्रदेश में 15 से 18 आयु के 6.28 लाख किशोरों में से 61 प्रतिशत को कोवॉक्सिन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 75 प्रतिशत से अधिक को पहली डोज लगी है। 18 वर्ष से ऊपर वालों को 102.5 प्रतिशत को पहली और 95 प्रतिशत को  दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 74 प्रतिशत लाभार्थियों को एहतियाती डोज लगाई गई है।