UttarakhandDIPR

राजनीति

आमंत्रण के बावजूद सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे कांग्रेस नेता

देहरादून : पांचवीं विधानसभा के चुनावी मुकाबले में भाजपा के हाथों मिली हार का असर कांग्रेस पर साफ नजर आ रहा है। कल मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान पार्टी ने न्योता मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह से दूरी बनाए रखी। हालांकि, प्रमुख प्रतिपक्षी पार्टी ने नई सरकार को शुभकामनाएं दी हैं। उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से करारी हार का सामना करना पड़ा । दोनों ही चुनाव में मोदी मैजिक ने प्रदेश की सत्ता हासिल करने की कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । 2017 के चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश में सिर्फ 11 सीट मिली थीं। जबकि इस बार चुनाव में सीटों की संख्या भले ही बढ़कर 19 हुईं, लेकिन हार का बड़ा अंतर पाटा नहीं जा सका। पांचवीं विधानसभा के चुनाव को जीतने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी ने पूरी शक्ति झोंकी। लेकिन चुनाव के परिणाम ने कांग्रेस के सपने को ही तोड़ दिया। कांग्रेस पार्टी अभी तक अपनी हार से उभर नहीं पाई है I इसका सीधा असर मुख्यमंत्री धामी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पार्टी के रवैये पर साफ दिखाई दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण मिलने के बावजूद कांग्रेस नेता नहीं पहुंचे।