UttarakhandDIPR

विविध

आरएसएस की बैठक ने लिया निर्णय,देश के हर गांव में शुरू करेंगे संघ की शाखाएं

देहरादून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सात दिवसीय की चिंतन बैठक जारी है। कोर ग्रुप की चिंतन बैठक के दूसरे दिन शताब्दी वर्ष में संघ के लक्ष्य को लेकर लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि देश के प्रत्येक गांव में संघ की शाखाएं शुरू की जाएंगी ताकि संघ के राष्ट्रवादी विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

रायवाला स्थित औरावैली आश्रम के विश्व मंदिर में बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की अध्यक्षता में संघ के कोर ग्रुप की बैठक हुई । जिसमें शाखाओं के विस्तार और प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के आयोजन का खाका तैयार किया गया। बता दे कि आरएसएस वर्ष 2025 में शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रहा है।

शताब्दी वर्ष को देखते हुए देश के प्रत्येक प्रांत के गांव तक संघ की शाखाएं शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह कार्यवाह मनमोहन वैद्य मौजूद रहे।