पर्यटन पुलिस को पर्यटकों से संवाद एवं दक्षता पूर्वक व्यवहार करने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
देहरादून: राज्य में पुलिस महानिदेशक के आदेशों के चलते आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पर्यटन पुलिस के लिए पुलिस लाइन देहरादून में छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून वी0 मुरुगेशन ने प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
पर्यटन पुलिस के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों से कुल 100 उप निरीक्षक तथा आरक्षीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पर्यटन पुलिस के जवानों को पर्यटकों के साथ उच्च स्तर का व्यवहार, संवाद एवं दक्षता पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण देना है।
इस दौरान चार धाम यात्रा, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग आदि के प्रशिक्षण के लिए पर्यटन विभाग, जंगल सफारी प्रशिक्षण के लिए वन विभाग, आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ तथा व्यक्तित्व विकास के लिए फ्रैंकफिन संस्थान के कुशल अतिथि प्रशिक्षकों के अलावा उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारियो को प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित करने हेतु आमंत्रित किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक पी0 एंड एम0 मौजूद रहे। सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती विशाखा द्वारा कार्यक्रम की अगुवाई की गई।
प्रशिक्षण के क्रम में आज सोमवार को श्रीमती पूनम चंद, अपर महानिदेशक पर्यटन विकास बोर्ड उत्तराखंड द्वारा चार धाम यात्रा एवं कर्नल पुंडीर द्वारा साहसिक पर्यटन के संबंध मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निरीक्षक कृष्णा चंद्र भट्ट, उप निरीक्षक कृष्णा चंद्र सती, उप निरीक्षक संदीप रावत तथा उप निरीक्षक ललिता तोमर आर0टी0सी0 देहरादून से प्रशिक्षक के तौर पर मौजूद रहे।