UttarakhandDIPR

विविध

हल्द्वानी चिड़ियाघर की चारदीवारी पर 20 करोड़ रुपये खर्च पर करन माहरा ने जताई आपत्ति

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने हल्द्वानी चिड़ियाघर की चाहरदीवारी पर 20 करोड़ रुपये खर्च करने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने केंद्रीय चिड़ि‍याघर प्राधिकरण की अनुमति के बगैर ही यह धनराशि खर्च की है। उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत इस मामले का संज्ञान लेकर वन विभाग के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के चिड़ि‍याघर को अभी तक प्राधिकरण ने अनुमति नहीं दी है, लेकिन वन विभाग ने बजट की बंदरबांट शुरू कर दी। प्राधिकरण का मामला वर्ष 2015 से लटका हुआ है।