UttarakhandDIPR

अपराध

पुलवामा हमले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना छात्र को पड़ा भारी, 5 साल की मिली सजा, 25 हज़ार रुपये का लगा जुर्माना

देहरादून: बेंगलुरु विशेष अदालत ने आज मंगलवार को साल 2019 में पुलवामा पर हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले एक छात्र को 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने उसपर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल, 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद छात्र ने फेसबुक पोस्ट पर अपमानजनक कमेंट्स किए थे। बता दें, आरोपी फैज राशिद उस वक्त 19 साल का था और कालेज में पढ़ाई कर रहा था। साढ़े तीन साल से वह पुलिस हिरासत में था। 2019 से जेल में सजा काट रहे राशिद ने कथित रूप से आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट के मकसद से फेसबुक अकाउंट बनाया था। सोशल मीडिया पर राशिद के पोस्ट के खिलाफ शिकायत बनासवाड़ी थाने में की गई थी। बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेज में इलेक्ट्रानिक्स का छात्र राशिद 17 फरवरी, 2019 से ही परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है।