UttarakhandDIPR

अपराध

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक गिरफ्तार तो दूसरा भागने में कामयाब

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बिच फायरिंग के दौरान पुलिस एक बदमाश को पकड़ने में कामयाब रही जबकी दूसरा मौके से फरार हो गया| पूर्व में सिपाही की आंख फोड़ने के आरोप में फरार चल रहें इस बदमाश पर 50 हज़ार रुपए का इनाम भी रखा गया था| हरिद्वार के शिवालिक नगर में आज शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस बहादराबाद नहर पटरी पहुंची तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी| उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं| वहीं दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा| उसकी तलाश जारी हैं| घटना के बारे में बताते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना 8:30 बजे की है। सुबह बाइक पर सवार दो बदमाश हरिद्वार में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे। बहादराबाद में नहर पटरी पर चेतक पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने चेतक कर्मियों पर फायरींग शुरू कर दी। मुठभेड़ की सूचना पर क्षेत्र में तत्काल घेराबंदी की गयी हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हैं|