UttarakhandDIPR

अपराध

दहेज के लिए पति ने कि मर्यादा की सारी हदे पार, पत्नी को विडियो और फोटो वायरल करने की दी धमकी

देहरादून: दहेज के लिए नवविवाहिता के उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने देहरादून निवासी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की जनवरी में ही शादी हुई थी जिसके बाद से लेनदेन को लेकर नाखुश ससुरालियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी I पुलिस के मुताबिक, कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी बीते जनवरी में वकुल नारंग निवासी बी दून विहार कालोनी, लेन नंबर तीन जाखन देहरादून से हुई थी। पति, सास सविता नारंग, ससुर रविंद्र नारंग, देवर लक्ष्य नारंग शादी में लेनदेन को लेकर खुश नहीं थे। शादी के बाद से लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे। पति मारपीट कर लगातार उत्पीड़न कर रहा था। जबकि ससुरालियों ने मायके से मिले जेवर भी अपने पास रख लिए। आरोप है कि पति ने अश्लील वीडियो, फोटो बनाकर प्रसारित कर बदनाम करने की धमकी दी। ससुराल वालों ने दहेज और पैसों की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर हत्या करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।