UttarakhandDIPR

अपराध

फर्जी जज हुआ गिरफ्तार, रिट पिटीशन को निपटाने के लिए मांगे थे 5 लाख रुपये

देहरादून: दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी जज को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नरेंद्र कुमार अग्रवाल बताया जा रहा हैं| जानकारी के अनुसार, आरोपी ने थाने में जाकर एक रिट पिटीशन को निपटाने के एवज में एसएचओ से पांच लाख रुपये की मांग की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कुमार अग्रवाल ने सब-डिवीजन के पुलिस उपायुक्त (एसीपी) को मैसेज भेजा था कि वह थाने में विजिट करने आने वाला है। उसने समयपुर बदली सब डिवीज़न के एसीपी को व्हाट्सएप मैसेज किया कि वह एक रिट पिटीशन के लिए समयपुर बादली थाने विजिट करेंगे। उन्होंने बताया कि एसीपी ने इसका मैसेज एसएचओ को भेजा।जज जब थाने पहुंचा तो उसने एसएचओ से बातचीत करते हुए कहा कि वह रिट पिटीशन को निपटाने के लिए पांच लाख रुपये लेंगे। इस पर एसएचओ को शक हुआ। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि खुद को जज बताने वाला व्यक्ति ही फर्जी है।