UttarakhandDIPR

धर्म-संस्कृति

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे चारधाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा

देहरादून : चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21फरवरी को समीक्षा करेंगे साथ ही बैठक में पर्यटन समेत अन्य विभागों के अधिकारियों की ओर से तैयारियों का प्रस्तुतिकरण भी दिया जाएगा। इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी प्रदेश में स्थित चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैI शासन प्रशासन समेत तमाम महकमे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैI इन्ही सभी तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री आगामी 21 फरवरी को समीक्षा बैठक करेंगेI 22 अप्रैल से शुरु होने वाली चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ के 27 अप्रैल तो केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगेI पौराणिक परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट भी आम श्रधालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। हालांकि मंदिर समितियों की ओर से कपाट खुलने का समय व तिथि घोषित की चुकीं हैं। देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी है। सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।