UttarakhandDIPR

विविध

केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट आगामी पांच अप्रैल को सीबीआई, ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। 14 राजनीतिक पार्टियों ने इसे लेकर याचिका दायर की थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की प्रवष्टियों को नोटिस करते हुए याचिका पर सुनवाई के लिए पांच अप्रैल की तारीख तय की है। याचिका में केंद्रीय जांच एजेंसियों (जैसे सीबीआई और ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के लिए गाइडलाइंस जारी करने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। हम चाहते हैं कि गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के बाद के लिए गाइडलाइंस जारी की जाएं। पीठ में जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला भी शामिल थे।