UttarakhandDIPR

विविध

जी 20 सम्मेलन से बदल रही है रुद्रपुर की सूरत

देहरादून:  18 वां G20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में होगा। इसके प्रतिनिधियों की एक समिट उत्तराखंड के जिम कोर्बेट नेशनल पार्क की नगरी राम नगर में आगामी 28 से 30 मार्च के दिनों में भारी चहल पहल के बीच आयोजित होने वाली है। अमेरिका जापान सहित दुनिया के सौ देशों के शीर्ष प्रतिनिधि इस दौरान राम नगर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में न केवल शिरकत करेंगे अपितु दुनिया भर की रीति नीति का आधार भी तैयार किए जाने की तैयारी होगी।

एक तरफ मुख्यमंत्री ने  G20 आयोजन स्थल पर उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों पर ई स्टॉल, उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग व पंचकर्म की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, तो वहीं पंतनगर से रामनगर तक के सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित करने ,सड़कों की मरम्मत के साथ मार्ग के आस पास के क्षेत्रों में सफाई, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाने के भी निर्देश दिए  हैं, जिसके चलते रुद्रपुर शहर की दशा बदलने जा रही है।

रुद्रपुर शहर का मुख्य भाग यहां के इंदिरा चौक के चारों ओर बनी सड़कों के इर्द गिर्द बसा हुआ है। सम्मेलन में प्रतिभागी पंत नगर एयरपोर्ट से रुद्रपुर होते हुए राम नगर जाएंगे इसलिए मेहमानों के स्वागत में रुद्रपुर-पंतनगर मार्ग व काशीपुर रोड को विशेष रुप से सजाया संवारा जा रहा है। सड़कों का चौड़ी करण, डिवाइडर की सजावट, या फिर मुख्य मार्ग के किनारे बने अनेकों अवैध निर्माण के साथ फड़ व ठेलियों का हटाया जाना या कबाड़ी बाजार के आगे मुख्य मार्ग को स्थानीय लेन से पृथक करना हो, यह सब विदेशी मेहमानों के सुगम आवागमन के साथ-साथ स्थानीय सुंदरता वह सुरक्षा के लिए भी एक बेहतर प्रयास है।

रुद्रपुर के बस स्टैंड के बाहर तथा सामने की तरफ फैली हुई गंदगी व झुग्गी झोपड़ियां शहर को वर्षों से शर्मसार कर रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जी20 सम्मेलन के बहाने ही सही रुद्रपुर की दशा सुधर रही है और उन्हें आशा है कि यह बदलाव आगे भी बना रहेगा। हालांकि मुख्यमार्ग के किनारे खाली अथवा खुले भूखंडों में दो दिन पहले की बरसात व ओला वृष्टि ने अभी तक अपनी छाप छोड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय होने के बावजूद भी प्रशासन रुद्रपुर में मच्छरों की समस्या का संज्ञान नहीं लेता जिससे यहां गंदगी और बीमारी का प्रकोप अधिक रहता है।

बता दें कि वर्ष 2023 के लिए भारत जी20 का अध्यक्ष है तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन के पदेन अध्यक्ष हैं। जी-20 का गठन साल 1999 में हुआ था। इसको ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है। यह यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका।

जी20 सम्मेलन की उत्तराखंड के राम नगर में हो रही इस बैठक को लेकर लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है, लोगों का मानना है कि इस आयोजन से विदेशों में भी उत्तराखंड को ख्याति प्राप्त होगी साथ ही पर्यटन व रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। रुद्रपुर के लोग आशावादी है और वे अपेक्षा करते हैं कि आने वाले दिनों में रुद्रपुर और अधिक सुंदर और सुव्यवस्थित बनेगा।