राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया| इस एक दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं को एड्स नामक बीमारी के बारे में जानकारी दी और कहा कि कैसे इस बीमारी से बचा जा सकता है साथ ही कहा कि जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण दवाई साबित हो सकती है |
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में तहसील नेनबाग से पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र की जानकारी दी और साथ ही कई छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु आवेदन भी करवाया इस अवसर पर हिंदी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मंजू कोगियाल, अनु सेवक अनिल नेगी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में मनाया गया विश्व एड्स दिवस 3