आशा रोड़ी-झाझरा फोर लेन बनने से देहरादून को मिलेगी भीड़ व प्रदूषण से राहत
आशा रोड़ी-झाझरा फोर लेन बनने से देहरादून को मिलेगी भीड़ व प्रदूषण से राहत
विकास के साथ-साथ देहरादून में जाम की समस्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है इसी के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से आग्रह कर आशा रोड़ी-झाझरा फोर लेन मार्ग की विकृति प्राप्त की है जिसके अंतर्गत आशा रोड़ी से लेकर झाझरा तक का फोन लेन मार्ग का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने 716 करोड़ कि राशि स्वीकृत की है बता दे कि इस मार्ग के बनने से चकराता, पांवटा साहेब की दिशा में जाने वाला वाहनों को देहरादून शहर से होकर नहीं जाना पड़ेगा अपितु वह आशा रोड़ी से सीधे झाझरा चकराता रोड में पहुंचेगा यह सड़क 12.17 किलोमीटर लंबी है जिससे वाहनों को कम दूरी तय करनी होगी और उनका समय ही बचेगा।
इस मार्ग में आवश्यकतानुसार पुल व फ्लाई ओवर भी बनाए जाएंगे। इस मार्ग के लिए स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मार्ग लिंक रोड के रुप में उपयोग होगी जो देहरादून शहर के लिए बाई पास के रुप में जानी जाएगी। इस मार्ग के बनने के बाद शहर में भीड भाड़ और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। वाहनों के आवागमन में भी सहुलियत होगी।