उत्तराखण्ड को मिला साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार, बड़ा प्रदेश का सम्मान
उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा हैं वहीं अब प्रदेश को साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। आपको बता दे कि एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एटीओएआई) की ओर से राज्य को यह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम गुजरात के केवडिया में आयोजित हुआ, जहाँ सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने इसे प्राप्त किया।
प्रदेश सरकार अब राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तीर्थाटन के अलावा साहसिक पर्यटन पर भी फोकस कर रही है। वहीं उत्तराखंड में रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, एयरो स्पोर्ट्स, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग में काफी संभावनाएं है। इसी को लेकर सरकार राज्य को साहसिक पर्यटन का डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। वहीं सरकार ने इसके लिए नई पर्यटन नीति में साहसिक गतिविधियों व सेवाओं के लिए शत प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया हैं। साहसिक पर्यटन में नई पहल और प्रोत्साहन को देखते हुए उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया।
आपको बता दे कि गुजरात के केवडिया में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड को पुरस्कार दिया गया। वहीं इस मौके पर मौजूद सचिव पर्यटन ने कहा कि पिछले एक साल में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने राज्य को देश के अग्रणी साहसिक पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। प्रदेश में टिहरी झील में पहली बार पैराग्लाइडिंग एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल में 26 देशों के 54 पायलटों ने भाग लिया। इसके अलावा देश में जायरोकॉप्टर से एयरो सफारी की शुरुआत उत्तराखंड से की गई है।
साथ ही पर्यटन सचिव ने बताया कि गंगा के अलावा अब रिवर राफ्टिंग व क्याकिंग के लिए शारदा, अलकनंदा, टोंस, भागीरथी नदी में ऑपरेटर शुल्क में छूट दी गई। इससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।