ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए अनूठे व्यवसाय, “वैडिंग डेस्टिनेशन” का उत्तराखंड में बोलबाला
ग्लोबल समिट में प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए अनूठे व्यवसाय, “वैडिंग डेस्टिनेशन” का उत्तराखंड में बोलबाला
देहरादून। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जोरदार ढंग से 3.60लाख करोड रुपए की राशि निवेश करने के जो अनुमान लगाए गए थे और समिट के दौरान जो 44000 करोड़ रूपया ग्राउंडिंग होना बताया गया था उसके लिए भले ही उत्तराखंड सरकार हाथ पैर मार रही हो। आशाओं के अनुरूप अथवा विपरीत इसमें सफलता मिले अथवा ना मिले किंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस समिट में सुझाए गए एक अनुठे व्यवसाय का यहां बोलबाला है। धामी सरकार ने वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उत्तराखंड को सजाने संवारने का कार्य प्रारंभ कर दिया है प्रारंभिक चरण में धामी सरकार ने 6 वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का निर्णय लिया है।
पहले चरण में गढ़वाल मंडल विकास निगम जीएमवीएन के पांच गेस्ट हाउस तथा कुमाऊं मंडल विकास निगम के एक गेस्ट हाउस को वेस्टर्न वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का निर्णय लिया गया है साथ ही यह भी की इस कार्य को तेजी के साथ किया जाएगा और अधिक से अधिक स्थानों पर वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की मंशा जताई गई है। जीएमवीएन के एचडी विनोद गिरि गोस्वामी के अनुसार त्रियुगी नारायण, ऋषिकेश डाकपत्थर कालेश्वर और तिलवाड़ा में वेडिंग डेस्टिनेशन पर कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में कण्वाश्रम और लैंसडाउन गेस्ट हाउस को विकसित किया जाएगा। दूसरी तरफ कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी संदीप तिवारी के अनुसार नौकुचिया ताल स्थित परिचय रिजॉर्ट को कुमाऊ क्षेत्र में वैडिंग डेस्टिनेशन के रुप में चुना गया है। उन्होंने बताया कि आगे अन्य जगहों को भी वैडिंग डेस्टिनेशन के रुप में चुना जाएगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार वेडिंग डेस्टिनेशंस के बन जाने से प्रदेश में आय के नए स्रोत बनेंगे तथा युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे छोटे व्यवसायियों को नए व्यवसाय मिलेंगे तथा प्रदेश को भी एक नई पहचान मिलेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इन्वेस्टर समेत के दौरान एक बेहतरीन उपाय सुझाया है और हम निरंतर प्रयास करके अधिक से अधिक रोजगार सृजन की दिशा में बढ़ेंगे।