नए साल पर बर्फबारी,हो सकती है सैलानियों की पौ बारह
नए साल पर बर्फबारी,हो सकती है सैलानियों की पौ बारह
देहरादून। नए साल के आगमन का इंतजार युवा मन को बेसब्री से रहता है। गाहे-बगाहे उनका सैलानी मन सैर सपाटे खासकर बर्फ से ढकी पहाड़ों की छटा देखने और बर्फबारी में अठखेलियां करने को मचल उठता है। हो भी क्यों न पहाड़ों की चोटियों पर दूर दूर तक फैली चांदी सी बर्फीली चादर का अंदाज ही कुछ ऐसा होता है। हालांकि इस वर्ष दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी मौसम अभी इतना मेहरबान नहीं हुआ है फिर भी मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को हवा का दबाव ऐसा बन सकता है की पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश देखने को मिले।
जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम गहराता जा रहा है वैसे-वैसे उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में ठंड बढ़ रही है बर्फबारी और बारिश अपना प्रभाव छोड़ रही हैं इधर उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से एक बड़ा पूर्वानुमान आया है जिसमें आईएमडी की बात माने तो उत्तराखंड के मैदानी जिलों खासकर हरिद्वार व उधमसिंहनगर में आज प्रात: से धुंध और कोहरे की चादर बिछी हुई है। भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार हाल फिलहाल पर्वतीय जिलों में भी बर्फबारी होने की काम ही संभावना है दूसरी ओर मैदानी शहरों में दिन और रात का तापमान में काफी अंतर है उत्तराखंड में दिसंबर के आखिर में भी पश्चिमी विक्षोभ मजबूती के साथ सक्रिय नहीं होने की वजह से मौसम शुष्क बना है जिसकी वजह से तापमान बढ़ रहा है देहरादून में तो अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा 25 डिग्री दर्ज किया गया वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 8.7 डिग्री दर्ज किया गया इसी प्रकार पंतनगर का तापमान सर्वाधिक 25.5 रहा अभी तक तापमान अधिकतम 23 से 24 और न्यूनतम 5 से 6 डिग्री पर चल रहे थे मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 27 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है बताया गया है कि 31 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई पड़ने की संभावना है ऐसा होने पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।