UttarakhandDIPR

राष्ट्रीयविविध

देश की अर्थव्यवस्था के 7.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान- एन एस

देश की अर्थव्यवस्था के 7.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान- एन एस ओ
देहरादून/दिल्ली। भारत की नेशनल स्टैटिस्टिक्स ऑफ़िस ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) में देश की अर्थव्यवस्था के 7.3 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। जबकि भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान महज 7 फीसदी वृद्धि का था।
एनएसओ का अनुमान है कि दुनिया की पांचवीं बड़ी भारतीय अर्थव्यव्स्था में निवेश के कारण जीडीपी में वृद्धि होगा। अधिकतर अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष जीडीपी के 6.5 फीसदी से 6.7 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया है। नवंबर 30 को भारतीय अर्थव्यवस्था की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) तक के आंकड़े जारी किए गए थे, जिसके अनुसार अर्थव्यवस्था 7.7 फीसदी की गति से आगे बढ़ी है। उधर एनएसओ ने जीडीपी वृद्धि से जुड़ा फर्स्ट एडवांस एस्टिमेस जारी किया है जिसमें अक्तूबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों के साथ-साथ नवंबर और दिसंबर के कुछ संकेतकों को भी आधार बनाया गया है। इस आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जीडीपी वृद्धि दर 6.95 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।