नैनीताल- ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र 04 के ऊधमसिंहनगर के जिला अधिकारी होंगे रिर्टनिंग ऑफिसर
नैनीताल- ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र 04 के ऊधमसिंहनगर के जिला अधिकारी होंगे रिर्टनिंग ऑफिसर
रूद्रपुर। लोक सभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम के अंतर्गत जिला उधमसिंहनगर में रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के सम्बंध में जिलाधिकारी उदयराज ने कहा कि आदर्श आचार संहिता 16 मार्च 2024 से प्रभावी हो गई है। 04 नैनीताल- ऊधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र के ऊधमसिंहनगर के जिला अधिकारी को रिर्टनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। 20 मार्च बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ्भ होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक होगा। नामांकन जिला अधिकारी उधमसिंहनगर के न्यायालय कक्ष में होगें । उन्होनें कहा कि नामांकन हेतु जिला अधिकारी परिसर का एआरटीओ कार्यालय रोड पर स्थिति गेट न0 3से प्रवेश किया जाएगा। नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे में केवल अनुमन्य व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति होगी। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के नामांकन में नामांकन कक्ष में प्रत्याशी साहित कुल 5 व्यक्ति अनुमन्य होगें। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन हेतु 10 प्रस्तावक अनुमन्य होंगें। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर नामित किए गए है।