UttarakhandDIPR

विविध

रुद्रपुर में वयोवृद्ध व दिव्यांगों को घर जाकर कराया मतदान, मतदाताओं को किया जागरुक

रुद्रपुर में वयोवृद्ध व दिव्यांगों को घर जाकर कराया मतदान, मतदाताओं को किया जागरुक
रूद्रपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में ऐसे मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है एवं दिव्यांग है जो मतदान के दिन अपने पोलिंग बूथ में नही पहुंच सकते ऐसे मतदाताओं को आज तीसरे दिन विधानसभावार घर-घर जाकर मतदान कराया गया। घर-घर मतदान के अन्तिम दिन 06 अबसेंटी बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं  मतदान किया गया इस तरह जनपद कुल 853 बुर्जुग व दिव्यांग मतदाता जिनको घर पर मतदान कराया जाना था जिसमे से 803 बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मत का प्रयोग किया गया।
इस तरह विधानसभा जसपुर में कुल 85 बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मत डाले गए इसी तरह काशीपुर 71, बाजपुर में 100, गदरपुर 62, रूद्रपुर 86, किच्छा 95, सितारगंज 106 नानकमत्ता 84 व खटीमा विधानसभा में 114 बुर्जुग व दिव्यांगो द्वारा मत का प्रयोग किया गया।  एसेंसिएल सर्विस के 20 मतदाता फैसिलिटेशन सेंटर में अपना मत डालेगें तथा 30 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अनुपस्थित पाये गये।   
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उदयराज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) श्री मनीष कुमार के निर्देशन में पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली आयोजित की गई। स्वीप टीम के द्वारा छात्र तथा प्रोफेसर हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा सभी को वोटर हेल्पलाइन नं. 1950 व वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी दी गई।
छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर सहायक डी0एस0डब्ल्यू0ओ0 (पंतनगर वि.वि.) डॉ. सोनिका चौहान, स्वीप टीम से जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , पारस, पिंकेश, विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर तथा छात्र उपस्थित थे।