बगवाड़ा मंडी परिसर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा बेवकास्टिंग कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
बगवाड़ा मंडी परिसर में मास्टर ट्रेनरों द्वारा बेवकास्टिंग कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
रूद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में मंगलवार को बगवाड़ा मंडी परिसर में बेवकास्टिंग कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि 50 प्रतिशत बूथों में बेवकास्टिंग होनी है इसलिए सभी बेवकास्टिंग कार्मिक, बेवकास्टिंग कैमरा स्थापित करने एवं उसे संचालित करना अच्छी तरह से सीख ले, जो भी शंका अथवा समस्या है तो उसका निराकरण प्रशिक्षण में ही कर लिया जाए ताकि बेवकास्टिंग ड्राइरन व मतदान दिवस पर बेवकास्टिंग के दौरान संचालन में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। उन्होने कहा बेवकास्टिंग कैमरे को ऐसी जगर स्थापित किया जाये जिससे मतदान की पूरी प्रक्रिया दिखे मगर मतदान की गोपनीयता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान दिवस से एक दिन पूर्व बेवकास्टिंग कैमरे बूथों पर स्थापित कर ड्राईरन किया जायेगा। उन्होने कहा कि बेवकास्टिंग के माध्यम से मतदान दिवस पर मतदान की पूरी प्रक्रिया पर चुनाव आयोग की सीधी नजर होती है इसलिए सभी कार्मिक बेवकास्टिंग संचालन को भलि भांति समझ ले जो भी समस्या या शंका हो उसका सामाधान कर ले।