UttarakhandDIPR

शासन

निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा, द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का निरिक्षण

निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा, द्वारा जनपद उधम सिंह नगर के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का निरिक्षण
रूद्रपुर। जनपद में लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (हर खेत को पानी)-422 कलस्टर मद अन्तर्गत विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा गोवर्धन प्रसाद एवं उपनिदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा मानस हंस यादव द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लघु सिचाई खण्ड उधमसिंह नगर द्वारा निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा, उपनिदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा को अवगत कराया कि जनपद उधम सिंह नगर के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (हर खेत को पानी)-422 कलस्टर मद अन्तर्गत कुल 68 कलस्टर एवं 263 उपयोजना है जिनकी प्राकलित धनराशि रू० 5666.61 लाख है। उपरोक्त योजना अन्तर्गत 188.864 कि० मी० गूल का निर्माण कर 4100.20 है0 सिंचन सृजन क्षमता सृजित किया जाना प्रस्तावित है। योजना लक्ष्य के सापेक्ष रू० 3095.74 लाख का व्यय कर 150.20 कि॰मी गूल व 2848.15 है० सिंचन क्षमता का सृजन किया गया है।
निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा गोवर्धन प्रसाद एवं उपनिदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा मानस हंस यादव द्वारा 06 योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिनमें 04 योजनाये विकास खण्ड काशीपुर, 02 योजनायें विकास खण्ड बाजपुर से सम्बन्धित है। योजना अन्तर्गत 4.68 किमी गूल निर्माण कर 90.99 है० सृजन क्षमता का सृजन किया गया व लगभग 80 परिवारों को लाभान्वित किया गया। निदेशक केन्द्रीय जल आयोग आगरा द्वारा सुशील कुमार अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को जनपद में संचालित योजनाओं के उत्तम कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।
निरीक्षण के समय अधीक्षण अभियन्ता लघु सिंचाई वृत्त हल्द्वानी राजीव रंजन, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई खण्ड उधमसिंह नगर सुशील कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखंड रूद्रपुर आर०एस० नेगी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उपखण्ड काशीपुर एम०एम० शर्मा एवं सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहें।