ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की फॉरेंसिक जांच, घटनास्थल पर पहुंची टीम
देहरादून: शुक्रवार को ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी कार डिवाइडर की रेलिंग और एक खंभे को टक्कर मारकर संतुलन खो बैठी। फिर हवा में लगभग उड़ती हुई हाईवे के दूसरी तरफ कई पलटियां खाकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोंटें आई है I
शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने पहले गुरुकुल नारसन चौकी में खड़ी ऋषभ की गाड़ी का मुआयना किया। इसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच की।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी और आरटीओ विभाग के अधिकारी भी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस टीम का कहना है कि इस दौरान हाईवे पर दुर्घटना स्थल के पास रजवाहे के चलते सड़क की चौड़ाई कम होने को लेकर भी जांच की जाएगी।
वहीं, पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को घटनास्थल के पास स्थित एक डेयरी में सीसीटीवी लगा देखा तो डीवीआर कब्जे ले ली। इसके बाद हादसे का वीडियो देखा गया। वीडियो में कार दो सेकेंड तक हवा में रही और डिवाइडरों के ऊपर से होती हुई नीचे जा गिरी।