UttarakhandDIPR

शासन

जदयू नेता ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से किया इनकार

देहरादून: बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है। बता दें कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन होगा। इस दौरान विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से 24 दलों को न्योता दिया गया है। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने यात्रा में शामिल होने से मना किया है। वहीं, जदयू अध्यक्ष ललन कुमार ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल ना होने पर सफाई दी है। ललन कुमार ने बताया कि वो इसमें शामिल होना चाहते थे। उन्होंने कहा कि मैं अपनी असमर्थता पर खेद जताता हूँ, क्योंकि मेरा उसी दिन नगालैंड में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में उपस्थित होना जरूरी है।