चिदंबरम के बेटे के घर पर सीबीआई ने मारी रेड, मनी लाड्रिंग मामले में हुई छापेमारी
देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्तिक के घर पर सीबीआई ने मनी लाड्रिंग मामले में छापेमारी की है। दिल्ली और मुंबई के अलावा तमिलनाडु के सिवागंगई और चेन्नई स्थित आवास पर भी ये छापेमारी की गयी है। जिसके बाद चिदंबरम ने ट्वीट कर सीबीआई टीम की टाइमिंग पर सवाल उठाया|
सीबीआई ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति के घर पर छापेमारी की है। ये छापेमारी उनके दिल्ली और मुंबई के अलावा तमिलनाडु के सिवागंगई और चेन्नई स्थित आवास पर भी की है। सीबीआई ने ये छापेमारी मनी लाड्रिंग मामले पर की है।
इस छापेमारी के बाद चिदंबरम ने ट्वीट कर बताया कि आज सुबह उनके आवास पर छापेमारी हुई है। इस दौरान टीम ने उन्हें एक पेपर भी दिखाया जिसमें उनका नाम बतौर आरोपी शामिल नहीं था। इस छापेमारी के दौरान टीम को कुछ नहीं मिला। उन्होंने छापेमारी करने आई टीम की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया और लिखा कि इसका टाइमिंग भी काफी दिलचस्प था।