UttarakhandDIPR

अपराध

कटीले तार में फंस कर नर तेंदुए की मौत

रुद्रपुर: किच्छा क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग बारा कोली रेंज में एक फार्म के बाग में कटीले तार में फंस कर नर तेंदुए की मौत हो गयी। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग के अनुसार तेंदुए की उम्र नौ वर्ष के करीब है।

शाहदोरा गांव स्थित रघुवंशी फार्म के आम के बाग में वन विभाग की भूमि के किनारे कटीले तार लगाए गए है। गुरुवार रात नर तेंदुआ कटीले तार में फंस गया। रात भर वह तार से निकलने के लिए प्रयास करता रहा। परंतु वह तार में इस कदर उलझ गया कि उसकी तार से बाहर निकलने की जद्दोजहद में मौत हो गयी।

शुक्रवार सुबह फार्म का मैनेजर रामवतार जब राउंड पर पहुँचा तो नाले में तेंदुए को मरा देख कर उसने पूर्व ग्राम प्रधान गऊघाट को सूचना दी। प्रधान की सूचना पर 9 बजे के करीब बारा कोली रेंज वन विभाग की टीम के साथ ही रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती भी मौके पर पहुंच गए। उन्हे तेंदुए का नाले में शव मिला। टीम ने उस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। उन्होंने एसडीओ संतोष पंत सहित उच्चाधिकारियो को सूचित कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक सुबह 9 बजे सूचना के बाद भी दोपहर पौने दो बजे तक हल्द्वानी से बॉयोलोजिकल टीम नही पहुंच पाई थी। जिसके चलते तेंदुए का शव नाले में ही पड़ा है।