UttarakhandDIPR

अपराध

पटवारी पेपर लीकः हरिद्वार पुलिस ने की यूपी में आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई

हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने पटवारी पेपर लीक मामले में वांछित के सहारनपुर स्थित घर पर कुर्की की कार्रवाई की है। इससे पहले 8 जून को पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी रखा है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी और एई और जेई पेपर लीक प्रकरण में बुधवार को फरार आरोपी के घर पहुंचकर कनखल पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। इससे पहले पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी करवाई थी। बता दें कि एक आरोपी ने पहले ही सरेंडर कर दिया था और दूसरा लगातार फरार है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि अवैध रूप से धन अर्जित कर खरीदी गई आरोपियों की करीब एक करोड़ की संपत्ति को भी सील किया जा चुका है।
बताया कि पुलिस ने फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी देते हुए सहारनपुर में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी की थी। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घरों पर नोटिस भी चस्पा किए गए थे।

नोटिस चस्पा होने के बाद एक आरोपी भूषण ने आत्मसमर्पण किया कर दिया था। लेकिन आरोपी अनिल कुमार अभी भी लगातार पुलिस से बचकर भाग रहा है। जिसके चलते बुधवार को आरोपी अनिल कुमार निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के घर की कुर्की की कार्रवाई की गई है।