जहरीली शराब कांड: सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार
देहरादून: बिहार जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है I मामले में सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गठित एक विशेष जांच दल ने एक होम्योपैथी कंपाउंडर को पकड़ा, जो की जहरीली शराब त्रासदी का कथित तौर पर मास्टरमाइंड था I
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने एक वाहन जब्त किया था I जिसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश से रसायन लाने और सारण में मसरख एवं उसके आसपास शराब की आपूर्ति करने के लिए किया जाता था I वाहन से नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों की खाली बोतलें भी बरामद की गईं I एसआईटी ने इस मामले में पहले नौ लोगों को गिरफ्तार किया था I
उन्होंने बताया कि, शुरुआती जांच में पता चला कि मास्टरमाइंड (मुख्य आरोपी) अपने साथियों की मदद से होम्योपैथी दवा और चीनी मिलाकर नकली शराब बनाता था I
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे सारण जिले में होम्योपैथी दवाओं से बनी नकली शराब की आपूर्ति करते थे और एक आरोपी ने भी इसी शराब का सेवन किया था, लेकिन इलाज के बाद वह बच गया I