UttarakhandDIPR

शिक्षा

प्रदेश में आज से खुले कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल

देहरादून: आज से प्रदेश में कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलो को खोल दिया गया हैं। स्कूलो को भौतिक रूप से खुलने के साथ ही साथ ऑनलाइन माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी है। शिक्षा महानिदेशक के मुताबिक कक्षा एक से नौवीं तक के समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों को भौतिक रूप से खोलने की अनुमति दी गई है। जबकि कक्षा 10 से 12वीं तक के स्कूल पहले से खुल चुके हैं। शिक्षा महानिदेशक के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया हैI शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि, विभाग की ओर से स्कूल खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।