UttarakhandDIPR

स्वास्थ्य

60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ एवं कोमाॅर्बिड नागरिकों को बूस्टर डोज जरुरी

देहरादून : शुक्रवार को जिला सूचना कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनोज उप्रेती ने बूस्टर डोज के बारे में बताया I उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ एवं कोमाॅर्बिड नागरिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रीकाॅशन डोज प्राथमिकता से लगाई जानी है। उन्होंने बताया कि जनपद के 60 वर्ष से अधिक आयु और वरिष्ठ एवं कोमाॅर्बिड नागरिकों, जो टीकाकरण केंद्र तक आने में असमर्थ है, उनके लिए प्रीकाॅशन डोज के लिए सुविधा उपलब्ध की गई है I ऐसे नागरिको के लिए हेल्पलाइन नम्बर 7253878317 जारी किया गया है जिस पर केवल व्हाटसएप के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है I इस सुविधा के जरिए ऐसे नागरिकों को मोबाईल टीम के माध्यम से घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा सकेंगा ।