दिल में उठे दर्द तो धैर्य से लें काम, हार्ट अटैक के संकेत और त्वरित उपाय- अखिलेश चन्द्र शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी
दिल में उठे दर्द तो धैर्य से लें काम, हार्ट अटैक के संकेत और त्वरित उपाय- अखिलेश चन्द्र शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी
कानपुर के LPS Cardiology Hospital के डॉक्टरों ने एक किट तैयार की है जो हार्ट अटैक के मामलों में अस्पताल पहुँचने से पहले मरीज़ को आप घर पर दे सकते।
उन्होंने इस किट को राम किट का नाम दिया है।
इस किट में तीन दवाई है
1) Ecospirin 75 mg के 2 टेबलेट
2) Rosuvastatin 20 mg का 1 टेबलेट
इन दोनों दवाइयों को पानी के साथ खा लेना है।
3) Sorbitrate 5 mg
इस दवाई को जीभ के नीचे रखना है।
ये दवाइयाँ आपके हृदय कि नली में बने खून के थक्के को हटाने में मदद करती है।
लेकिन याद रखें की:
१) ये किट पूरा इलाज नहीं है इसीलिए ये दवाई ले कर घर पर ना रुकें। हार्ट अटैक के लक्षण होने पर अस्पताल जायें।
२) हमेशा बेहतर है की लेने से पहले एक बार अपने फिजिशियन से बात कर लें और उन्हें जानकारी दे दें।
३) ये दवाई तभी दें जब मरीज़ होश में हो। अगर मरीज़ होश में नहीं है तो कभी भी कुछ खिलाने या पिलाने की कोशिश ना करें।
४) अगर इनमें से किसी भी दवाई से आपको एलर्जी है तो ना लें।
हार्ट अटैक के लक्षण हैं
सीने में बेचैनी। यह असहज दबाव, निचोड़ने, परिपूर्णता या दर्द जैसा महसूस हो सकता है।
एक या दोनों बांहों, पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट में दर्द या बेचैनी।
सांस लेने में कठिनाई। यह सीने में तकलीफ के साथ या उसके बिना भी हो सकता है।
अन्य लक्षण
अन्य संभावित संकेतों में ठंडा पसीना आना, या चक्कर आना शामिल हैं।