UttarakhandDIPR

स्वास्थ्य

कोरोनेशन अस्पताल के हार्ट यूनिट में आयुष्मान योजना के तहत दिल का मुफ्त इलाज शुरू

देहरादून: कोरोनेशन अस्पताल के हार्ट यूनिट में आयुष्मान योजना के तहत दिल का मुफ्त इलाज शुरू हो गया है। आयुष्मान सोसायटी की ओर से प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद कार्ड धारकों को इलाज देना शुरू कर दिया है। जिससे गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिल गई है। सरकारी क्षेत्र में यह एकमात्र विकल्प है। सरकार द्वारा साढ़े तीन माह पूर्व दक्षिण भारत की कंपनी मेडीट्रिना से पीपीपी मोड पर हार्ट यूनिट के संचालन को अनुबंध किया था। पहले कंपनी को एआरबी का लाइसेंस नहीं मिलने और आयुष्मान संबंधी प्रक्रिया पूरी नहीं होने से इलाज नहीं मिल पा रहा था। कंपनी यहां पर कैश में इलाज कर रही थी। यूनिट में ओपीडी, एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी समेत अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। यूनिट इंचार्ज डॉ. सचिन एन सुरेश ने बताया कि उनके यहां पर वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. इरफान याकूब बट्ट, डॉ संदीप मालवीया, डॉ हिमांशु राणा मरीजों का इलाज कर रहे हैं। आयुष्मान एवं एसजीएचएस की प्रक्रिया पूरी हो गई है।