केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे उत्तराखंड
देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर 30 मार्च को उत्तराखंड आएंगे। इस दौरान वह स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के साथ बैठक करेंगे व कई स्वास्थ्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे I प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री के उत्तराखंड दौरे की पुष्टि की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री देहरादून में किसी शहरी सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। अगले दिन वे चमोली जिले के सीमांत गांव मलारी भी जाएंगे।
चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं का उच्चीकरण करने के लिए सरकार ने 500 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। माना जा रहा है कि आगामी चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी केंद्रीय मंत्री के साथ सरकार चर्चा करेगी।