भारत रत्न सम्मान की घोषणा होने पर भावुक हुए भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी
भारत रत्न सम्मान की घोषणा होने पर भावुक हुए भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी
दिल्ली/देहरादून। भाजपा के दिग्गज नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की आडवाणी जी इस घोषणा पर भावुक हो गए और उन्होंने प्रधानमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 96 साल की उम्र में भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए एल.के आडवाणी को बधाई दी। इसके बाद से अब कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सरकार के इस फैसले पर नेताओं ने क्या कहा जानिए…
देश भर के नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा पर बधाई दे रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि एलके आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। इसी क्रम में देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लालकृष्ण आडवाणी को बधाई देते हुए सोशल मीडिया हेंडल पर लिखा कि देश के वरिष्ठतम नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न की घोषणा अत्यंत सुखद और आनंददाई है। आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ घोषित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं और आडवाणी जी के स्वस्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना करता हूं।