UttarakhandDIPR

राष्ट्रीय

साधु के वेश में भीख मांग रहे छह लोगों को बजरंग दल ने कराया गिरफ्तार

देहरादून: बिहार के वैशाली में बजरंग दल के लोगों ने साधु के वेश में भीख मांग रहे छह लोगों को पकड़ा है। ये अलग धर्म के लोग बताए गए हैं। इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल मिले हैं। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस मामले को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बजरंग दल द्वारा पकड़े गए लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले हैं और सावन के महीने में बैल लेकर भीक्षा मांगते हैं। बजरंग दल ने उनपर आरोप लगाया है कि कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे। जब ये सूचना मिली कि ये हिंदू नहीं हैं तो पड़ताल की गई। इसके बाद सभी को पकड़ लिया गया। बजरंग दल नेता आर्यन सिंह ने आरोप लगाया कि ये रोहिंग्या हैं और किसी साजिश के तहत घूम रहे थे।