धामी सरकार के इस कार्य से उत्तराखंड के रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
धामी सरकार के इस कार्य से उत्तराखंड के रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
देहरादून । रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर-धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान करके रेल मंत्रालय ने उत्तराखंड के दोनों मंडलों के बीच परिवहन के साथ ही आवाजाही करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। आशा की जाती है कि सर्वे के साथ साथ इस मार्ग को रेल लाइन से जोडने का कार्य भी शीघ्र पूरा होगा।
काशीपुर-धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के लिए धामी सरकार द्वारा किया गया कार्य जनता को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।
उत्तराखंड के दोनों मंडलों को जोडने वाला काशीपुर-धामपुर रेलवे मार्ग आजादी के पचहत्तर वर्षों के बाद भी उपेक्षा का शिकार है जिस कारण यात्रियों को धामपुर से कुमाऊं मंडल की ओर जाने के लिए मुरादाबाद जंक्शन से होकर जाना पड़ता है। नतीजतन अधिक दूरी, यात्रा में अधिक समय और अधिक किराया।
काशीपुर-धामपुर के बीच का रेल मार्ग यात्रियों को तो सुविधा देगा ही, उत्तराखंड के दोनों मंडलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी साथ ही वाया मुरादाबाद जाने के स्थान पर धामपुर से सीधे काशीपुर होते हुए रुद्रपुर हल्द्वानी जाने में दूरी कम होने से रेलवे का खर्चा भी कम होगा। इस प्रकार समय के साथ साथ पैसे की भी बचत होगी।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्रालय द्वारा काशीपुर-धामपुर के बीच 58 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में केंद्रीय रेल मंत्री से अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी वर्षों में इस रेल लाइन के निर्माण से कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। पर्यटकों को भी इससे आवागमन में सुविधा होगी।