UttarakhandDIPR

राजनीति

उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर मायावती ने व्यक्त की चिंता

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी को उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिलने पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के भीतर जो कमियां नजर आई हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य अपने काम में दिल-जान से लगे रहना है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा का उद्देश्य अपने काम में दिल-जान से लगे रहना है। राजनीतिक विरोधियों ने धनबल, नकारात्मक राजनीति व अन्य माध्यम का प्रयोग कर जनता को गुमराह करने का काम किया है। इस कारण बसपा का संघर्ष रंग नहीं ला पाया है, इसके लिए अब एक बार फिर कमर कसी जाएगी और जनता के बीच फिर से पैठ बनाई जाएगी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटों पर सफलता प्राप्त की है। पार्टी को  4.9 प्रतिशत मत मिले हैं। कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशी सीधी टक्कर में रहे।