राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चलेगा स्वच्छता सुरक्षा अभियान
राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चलेगा स्वच्छता सुरक्षा अभियान
रूद्रपुर । प्रदेश में 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक स्वच्छ दीपावली – शुभ दीपावली, राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर स्वच्छता सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए 25 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे प्रदेश में सुरक्षा, स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आरआरआर केन्द्र की स्थापना करते हुए ‘स्वभाव स्वच्छता: संस्कार स्वच्छता’ के सिद्धांत के तहत नागरिक पुराने कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें, अप्रयुक्त प्लास्टिक संग्रह कर सकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सभी की भागीदारी अनिवार्य रूप से कराई जाए। उन्होंने कहा लोकल फॉर वोकल स्वच्छ स्ट्रीट फूड, अपशिष्ट से कला, दीप प्रज्जवलन करना व एकल उपयोग प्लास्टिक मुक्त जागरूकता समारोह आयोजित किए जाएं। उन्होंने नगर निकायों में सफाई अभियान के साथ ही सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में सफाई, अनाधिकृत होर्डिंग्स हटाने, मार्गों में प्रकाश व्यवस्था ठीक करने, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों जहां दिन में भीड़ अधिक होती है, उन स्थानों पर रात्रि के समय सफाई कराने तथा पर्यावरण मित्रों को मास्क, ग्लब्स व बूट इत्यादि वितरित करने के निर्देश दिए।
मा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली त्योहार सीजन चल रहा है, आतिशबाजी की दुकानें निर्धारित स्थानों पर लगाई जाएं, सुरक्षा व्यवस्था व फायर वाहन की व्यवस्था पुख्ता रखी जाएं, चिकित्सालयों में भी सभी व्यवस्थाएं चुस्त रखें, बर्निंग युनिट सक्रिय रखें, फायर वाहनों को मुख्य बाजारों व पटाखा बिक्री स्थानों में तैनात रखें, यातायात व पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि त्योहार में मिलावट को रोकने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग व प्रशासन चैकिंग अभियान चलाएं व खाद्य पैकेटों के नियमित सैम्पल लिए जाएं।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह नें बताया कि जनपद में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है, पटाखें की दुकानें निर्धारित स्थानों पर लगाई जा रही हैं। सार्वजनिक स्थानों बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाए जाएंगें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने बताया कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु बाजारों में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है व पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। फायर वाहनों को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं, महिला सुरक्षा व्यवस्था की गई है, रात्रि में भी गश्त लगाई गयी है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी सिटी मनोज कत्याल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, प्रभारी अधिकारी कले0 डॉ. अमृता शर्मा आदि मौजूद थे।