UttarakhandDIPR

राजनीति

भड़काऊ संदेश पोस्ट करना एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं को पड़ा भारी, 33 प्रदर्शनकारी हुए गिरफ्तार

देहरादून: भड़काऊ संदेश पोस्ट करने के मामले में ओवैसी पर दर्ज एफआइआर का विरोध कर रहे एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के 33 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर दिया गया है। लोक सेवक द्वारा विधिवत घोषित आदेश की अवहेलना के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई। असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एफआइआर दर्ज करने का विरोध करना एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया है। विभाजनकारी आधार पर लोगों को उकसाने वाले संदेश पोस्ट करने के मामले में ओवैसी पर दर्ज एफआइआर का विरोध कर रहे 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है। यह सभी कार्यकर्ता संसद मार्ग थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि एक महिला सहित कुल 33 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया और लोक सेवक द्वारा विधिवत घोषित आदेश की अवहेलना के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई।