UttarakhandDIPR

धर्म-संस्कृति

गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

-भैयादूज पर होंगे बाबा केदार के भी कपाट बंद देहरादून: गंगोत्री धाम के कपाट आज अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं कल भैयादूज पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पहले आज सुबह विधि विधान के साथ केदारनाथ में कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली को गंगोत्री धाम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा के लिए प्रस्थान कराया गया। डोली यात्रा मारकंडेय पुरी स्थित चंडी देवी मंदिर में विश्राम के बाद गुरुवार को मुखबा पहुंचेगी। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंद करने की तिथि व समय तय कर दिया गया थाI वहीं कल भैयादूज पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इससे पूर्व बाबा केदार की भोग मूर्तियों को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान किया गया। इसके उपरांत विधि विधान से बाबा की डोली को मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया गया है।