UttarakhandDIPR

धर्म-संस्कृति

गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

देहरादून: गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी पर्व के अवसर पर गुरुवार सुबह से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर की पैड़ी में लोग आस्था की डुबकी लगाकर स्नान कर रहे हैं। यही हाल अलग अलग घाटों का हैI धर्मनगरी के सभी घाट श्रद्धालुओं की भीड़ से पटे पड़े हैं I ऐसे पवित्र मौके पर हरिद्वार में अक्सर श्रद्धालुओं की अत्यधिक मात्र में भीड़ देखने को मिलती है, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पूर्व से ही तैयारियां कर ली थी। हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए बुधवार शाम से बैरिकेडिंग कर दी गई थी। घाटों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। डीएम और एसएसपी भी इस दौरान निगरानी रखे हुए हैं। स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हरिद्वार प्रशासन ने तैयारियां चक चौबंद रखी हैंI वहीं किसी प्रकार की अशांति न फैले इसके लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही हैI