UttarakhandDIPR

धर्म-संस्कृति

राज्य का सम्मान बढ़ाने वाले कर सकते हैं उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए नामांकन

राज्य का सम्मान बढ़ाने वाले कर सकते हैं उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए नामांकन
रूद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाना है। यह पुरस्कार ऐसे महानुभावों/व्यक्तियों को दिया जाता है, जिनके कार्यों के कारण राज्य का नाम रोशन हुआ हो, जिनके कार्यों के कारण राज्य स्तर पर या राष्ट्रीय स्तर अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का सम्मान बढ़ा हो, एवं जिनके द्वारा राज्य के विकास में अत्यधिक योगदान दिया गया हो तथा जिसकी राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गयी हो। पुरस्कार की प्राप्ति हेतु आवेदन की तिथि विज्ञप्ति प्रकाशन के 30 दिन के भीतर नियत की गई है, अतः इच्छुक समस्त महानुभावों/व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र में वर्णित तथ्यों को सत्यापित कराते हुए आवेदन पत्र डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस भवन, पश्चिमी ब्लॉक, सचिवालय परिसर, देहरादून – 248001 को अथवा ईमेल आईडी gadukgovt@gmail.com विज्ञप्ति प्रकाशन की तिथि से 30 दिन के भीतर प्रेषित करें।
मुख्य सचिव उ.ख. शासन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा आवेदनों पर विचार किया जायेगा तथा पात्र महानुभावों/व्यक्तियों का नाम संस्तुत किया जाएगा तथा मा. मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन किया जाएगा। चयनित महानुभावों/व्यक्तियों को मा. मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।