UttarakhandDIPR

पर्यटन

टनकपुर देहरादून के मध्य चलेगी वाल्वो बस, मुसाफिरों को मिलेगी राहत

टनकपुर देहरादून के मध्य चलेगी वाल्वो बस, मुसाफिरों को मिलेगी राहत
उत्तराखंड परिवहन निगम शीघ्र ही राज्य के चंपावत जिले से टनकपुर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खुशखबरी देने वाला है देहरादून से टनकपुर चलने में के लिए वोल्वो बस का प्रबंध किया जा रहा है बताया गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा जल्द टनकपुर से देहरादून के लिए सीधी वोल्वो बस सेवा शुरु की जा रही है सबसे खास बात यह कि परिवहन निगम के अधिकारियों ने इसकी समय सारणी बनाना शुरू कर दिया है ऐसे में सम्भावना है कि नए वर्ष के पहले ही इस वोल्वो बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। देहरादून से कुमाऊ मंडल के लिए अभी तक एक ही वालवो बस सेवा का संचालन किया जाता है यह बस सेवा हल्द्वानी देहरादून के बीच संचालित होती है बीते दिनों टनकपुर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज के मुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक श्री पुष्कर स्वामी ने टनकपुर से देहरादून के लिए वालों को बस सेवा शुरु करने की घोषणा की थी मुख्यमंत्री की इस घोषणा को मिली जमा पहनाने का काम उत्तराखंड परिवहन निगम ने शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में टनकपुर से देहरादून के बीच दो वालों को बस चलाने की तैयारी है इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने मंडली प्रबंधक संजय गुप्ता को समय सारिणी बनाने के लिए निर्देश दिए हैं इससे टनकपुर से देहरादून व मध्य रास्ते के मुसाफिरों को राहत मिलना तय है। सभी यात्री सहजता से अपनी यात्रा संपन्न कर सकेंगे।