Gangotri National Park: शीतकाल के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट हुआ बंद,31हजार सैलानियों ने उठाया लुफ्त
Publish on: 01/12/2023
प्रदेश के गंगोत्री नेशनल पार्क का गेट कल बृहस्पतिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिया गया हैं। आपको बता दें कि इस साल अक्तूबर माह तक पार्क में 31 हजार से अधिक देशी-विदेशी सैलानी यहां पहुंचे। इस गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट हर साल एक अप्रैल को खोले जाते हैं और शीतकाल के लिए 30 नवंबर को बंद कर दिए जाते हैं।
वहीं पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ने बताया कि इस साल अक्तूबर माह तक पार्क क्षेत्र में 31235 सैलानी पहुंचे। इन सेलानियो से पार्क को 61 लाख 74 हजार 750 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इनमें सर्वाधिक सैलानी गर्तांग गली का दीदार करने आए थे।