रहो तैयार! देहरादून दिल्ली का सफर ढ़ाई घंटे में होगा पार
रहो तैयार! देहरादून दिल्ली का सफर ढ़ाई घंटे में होगा पार
देहरादून। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग तैयार है और संभवत मार्च 2024 में यह सामान आवागमन के लिए खुल सकता है। इस मार्ग पर यातायात शुरू हो जाने से देहरादून से दिल्ली की दूरी 235 किमी.(वाया सहारनपुर) से घटकर 213 किमी रह जाएगी। बताया जा रहा है कि इस मार्ग को इस तरह से बनाया गया है कि इस पर चलने वाले वाहन सौ किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से सहजता से चल सकेंगे साथ ही इसमें वाहनों व जंगली जानवरों के लिए अलग अलग अंडर पास बनाए गए हैं ताकि हाथियों व अन्य जंगली जानवरों के लिए भी निर्बाध आवागमन की व्यवस्था बनी रहे। बता दें कि देहरादून के मोहंड से लेकर छुटमलपुर के बीच राजाजी नेशनल पार्क का वन क्षेत्र पड़ता है जिसमें जंगली जानवरों विशेषकर हाथियों का आवागमन बना रहता है। इस मार्ग को बनाने के लिए जहां हजारों पेड़ काटे गए तो कई जगह ऐलिवेटिड रोड का निर्माण किया गया है। इस मार्ग को बनाने में 11970 करोड़ की लागत आई है। वैसे 22 किमी रास्ते की बचत और बड़ी संख्या में पेड़ों के कटान के लिहाज से देहरादून से दिल्ली राजमार्ग का निर्माण कुछ सुखद संदेश नहीं देता लेकिन वाहनों को 100 किमी. की गति से दौड़ने के लिए सुगम बनाने के लिए यह मार्ग विशेष बन जाता है।
जिससे आवागमन में समय की बड़ी बचत होने वाली है। बताया जाता है कि दिल्ली- देहरादून की यात्रा महज 2.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी।
यह राजमार्ग दिल्ली के अक्षरधाम से प्रारम्भ होकर देहरादून तक आएगा जिसमें 5 रोड ओवर ब्रिज, 110 वाहन अंडर पास, 29 किमी एलिवेटेड रोड 16 सर्विस लेन, एंट्री/एक्जिट प्वाइंट होंगे। 11970 करोड़ की लागत से बने इस राजमार्ग की कीमत को मार्ग में लगने वाले चार टोल बैरियर्स के माध्यम से वसूला जाएगा जिसमें एक कार को लगभग रु. 400 (मार्ग शुरु होने पर जो तय किया जाएगा) चुकाना होगा। इस प्रकार फर्राटा भरने को तैयार हो रहा राष्ट्रीय राजमार्ग जेब पर भारी जरुर पड़ेगा लिए जाम के झाम से निज़ात और समय की बचत से जो राहत मिलेगी वह जेब के बोझ को कम जरुर करेगी साथ ही एन एच पर मिलने वाली सहुलियतें और भविष्य के विकास की गति जन सामान्य के जीवन को भी सुखमय बनाएगी।