UttarakhandDIPR

पर्यटन

नैनिताल में नए साल के ट्रेफिक पर हाईकोर्ट सख्त तो पुलिस रहेगी मुस्तैद, नया ट्रेफिक प्लान लागू

नैनिताल में नए साल के ट्रेफिक पर हाईकोर्ट सख्त तो पुलिस रहेगी मुस्तैद, नया ट्रेफिक प्लान लागू
देहरादून। एक तरफ देहरादून जिला प्रशासन नैनीताल में विंटर कार्निवाल की तैयारी में जुटा हुआ है दूसरी तरफ पर्यटकों की ओर से पर्यटन नगरी नैनीताल में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। बताया जाता है कि नैनीताल के अधिकांश होटल 80% से भी अधिक बुक हो चुके हैं और यह संभावना भी जताई जा रही है की एन वक्त पर्यटकों को होटल की सुविधा शायद ही मिल पाए इससे जाहिर है कि आने वाले दिनों में नैनीताल में काफी चहल-पहल व भीड़भाड़ रहेगी। इसी क्रम में पुलिस विभाग भी अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। पुलिस विभाग के अनुसार पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क करना होगा। पर्यटकों की गाड़ियों को शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। हाई कोर्ट ने भी इस विषय में सख्ती दिखाई है हाई कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उधर नैनीताल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न रहने की स्थिति को देखते हुए शटल सेवाएं संचालित करने के साथ बेस बढ़ाने का भी निर्णय प्रशासन ने लिया है। ऐसे में नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को निर्धारित पार्किंग स्पॉट पर ही अपनी गाड़ियों को पार्क करना होगा। पुलिस के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए शहर में स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा इसके तहत शहर में भीड़ बढ़ने पर पर्यटक वाहनों को शहर से बाहर ही रोका जाएगा जहां से शटल सेवाएं संचालित की जाएगी। पर्यटक वाहनों को बाईपास व नारायण नगर क्षेत्र में ही रोका जाएगा। एडवांस बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को संबंधित होटल में पार्किंग की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। बता दें कि क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए यूपी हरियाणा और दिल्ली समेत आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं जिसके चलते जहां ट्रैफिक व्यवस्था भी कई बार अव्यवस्थित हो जाती है। इस समस्या के समाधान के लिए नैनीताल न्यू ईयर ट्रैफिक प्लान के तहत वाहनों को शहर के बाहर रोकने की तैयारी है। पुलिस द्वारा पर्यटकों से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।